लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बद्दी में भीषण आग से 23 झुग्गियां जलकर राख, लाखों का नुकसान

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

तेज गर्मी में भड़की आग ने कुछ ही पलों में सब कुछ तबाह कर दिया, राहत और पुनर्वास कार्य शुरू

सोलन

दमकल की तीन गाड़ियों ने बुझाई आग, कोई जानहानि नहीं लेकिन मजदूरों का अनाज और पैसा खाक

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सोलन जिले के बद्दी स्थित टोल बैरियर के पास भीषण आग लगने से 23 झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इस आगजनी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तीन फायर टेंडरों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

तेज गर्मी में तेजी से फैली आग
बद्दी पुलिस के अनुसार आग सुबह 12 बजे के आसपास लगी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण गर्मी के कारण आग ने तेजी से फैलकर झुग्गियों को खाक कर दिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

किश्त के 1.85 लाख रुपये भी जल गए
झुग्गियों में रह रहे प्रवासी मजदूरों की संपत्ति, कपड़े, अनाज और नगद राशि जलकर नष्ट हो गई। एक ठेकेदार भगवान दास ने बताया कि उसने बैंक में किश्त जमा करने के लिए 1.85 लाख रुपये इकट्ठे किए थे, जो आग में जल गए। यह रकम उसने आंशिक रूप से बैंक से निकाली थी और बाकी उधार ली थी।

प्रशासन ने संभाला मोर्चा, राहत कार्य शुरू
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सतेंद्र जीत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए खाने और ठहरने की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली। सौभाग्यवश, हादसे के समय सभी मजदूर झुग्गियों से बाहर पेड़ों की छांव में बैठे थे, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]