राजगढ़
राज्य सहकारी बैंक शाखा यशवंतनगर द्वारा नेई नेटी पंचायत भवन और विद्यालय नेई नेटी में रविवार को दो अलग-अलग वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों और विद्यार्थियों को वित्तीय जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाना था।
ग्रामीणों और विद्यार्थियों को दी वित्तीय शिक्षा
शाखा प्रबंधक शितांशु वरमानी ने उपस्थित ग्रामीणों और विद्यार्थियों को वित्तीय सेवाओं, नियमित बचत की महत्ता और डिजिटल लेन-देन की सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया।
सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ उठाने का आह्वान
बैंक अधिकारियों ने पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों को केंद्र सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजनाओं—प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना—के लाभों से अवगत कराया और उनसे जुड़ने का आग्रह किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
किसानों और आम लोगों को समझाए ऋण विकल्प
किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) सहित वेतन ऋण, व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण एवं वाहन ऋण जैसी विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी गई। शितांशु वरमानी ने कहा कि इन सेवाओं का लाभ उठाकर ग्रामीण आर्थिक सुरक्षा एवं सुविधा प्राप्त कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





