लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

फिर से दौड़ने लगे कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर वाहन, चालकों ने ली राहत की सांस

PARUL | 7 अगस्त 2023 at 12:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/बिलासपुर

आखिरकार इतनी मुश्किलों से गुज़रने के बाद कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन बहाल हो गया है। बताया जा रहा है कि सुरंग में विजिबिलिटी काफी कम थी। वाहनों की अधिक संख्या में गुज़रने के कारण फोरलेन की 1800 मीटर लंबी कैंचीमोड़ सुरंग धूल से भर गई। धूल इतनी अधिक थी कि सुरंग में लगाए निकासी पंखे भी कोई काम नहीं आये। बीते कुछ दिनों से वाहन चालकों को तीखी चढ़ाई और उतराई वाले राष्ट्रीय राजमार्ग से जाने पर काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है लेकिन फोरलेन के बहाल होने से वाहन चालक खुश नजर आ रहे हैं।

बता दें कि इस सुरंग के समान ही एक और सुरंग बनाई जा रही है जिससे कि फोरलेन पर चल रहे वाहनों के टायरों के साथ सुरंग में धूल-मिट्टी जा रही है। कैंचीमोड़ सुरंग से थापना सुरंग के पास भूस्खलन को रोकने के लिए किये जा रहे काम के कारण दूसरी लेन को बंद किया है। जिससे कि थापना सुरंग के बीचे एक कि.मी. के हिस्से पर वाहन दो लेन पर ही चल रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बताया जा रहा है कि समलेटू के पास डंगा लगाने, जकातखाना में रेल ओवरब्रिज का काम चल रहा हैं। जिससे कि फोरलेन पर वाहनों की रफ्तार इन जगहों पर धीमी रहेगी। बता दें कि बीते कल सुबह 8 बजे से पहले ही फोरलेन से गुजरने वाले वाहनों का कैंचीमोड़ सुरंग के बाहर जाम लगना शुरू हो गया था। फोरलेन को पूर्व निर्धारित समय पर सुरंग को खोला गया। जिससे फोरलेन के बहाल होने से वाहन चालकों की ख़ुशी देखने को मिली।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें