लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

फल राज्य के रूप में हिमाचल को विकसित करने की दिशा में कार्य करेगी प्रदेश सरकार- जगत सिंह नेगी

PRIYANKA THAKUR | 7 फ़रवरी 2023 at 1:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / मंडी

प्रदेश सरकार हिमाचल को फल राज्य के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य करेगी। यह बात राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों के साथ-साथ मध्यम एवं कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी फलदार पौधों को बढ़ावा दिया जाएगा।

देश सरकार बागवानी विकास परियोजना (एचडीपी) और एचपी शिवा परियोजना के माध्यम से हिमाचल के सभी जिलों में स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों एवं अनुकूल जलवायु के अनुसार बड़े पैमाने पर फलदार पौधों का रोपण सुनिश्चित करवाएगी, जिससे प्रदेश के किसानों की आय में अच्छी वृद्धि होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि दबरोट में एचपी शिवा परियोजना के तहत किए गए अमरूद के पौधारोपण के परिणाम सामने आए हैं। यहां 73 किसानों की लगभग 8.50 हैक्टेयर भूमि पर 9981 पौधे अमरूद के लगाए गए हैं और मात्र 3 वर्षों में ही इनमें काफी अच्छी मात्रा में फल लगने शुरू हो गए हैं। इस अवसर पर जगत सिंह नेगी ने बागवानों से सीधा संवाद भी किया और एचपी शिवा परियोजना के संबंध में फीडबैक लिया।

कुछ बागवानों ने पौधों को पानी व फेंसिग में करंट न होने, किटों की समस्या भी मंत्री के समक्ष रखी। बागवानी मंत्री ने इस पर चिंता जताई और अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिये ताकि बागवानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने बागवानी विभाग के अधिकारियों से भी परियोजना की प्रगति की जानकारी ली तथा उन्हें दिशा-निर्देश जारी किए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]