हरिपुर पंचायत को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में चयनित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत यहां सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के लिए एक करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।
चंबा
सोलर पावर प्लांट के लिए डीपीआर तैयार होगी
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चंबा के उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जिला स्तरीय समिति की बैठक में जानकारी दी कि हरिपुर पंचायत को आदर्श सोलर गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने हिम ऊर्जा को निर्देश दिए कि सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) शीघ्र तैयार की जाए और योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
जागरूकता और जनसहभागिता पर जोर
डीसी ने कहा कि खंड विकास अधिकारियों को योजना से संबंधित प्रचार सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले सकें। साथ ही, पंचायत प्रधान को आगामी ग्राम सभा में इस योजना पर चर्चा करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में कई अधिकारी और सदस्य रहे उपस्थित
इस बैठक में कार्यवाही का संचालन परियोजना अधिकारी शशिकांत डोगरा ने किया और योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। बैठक में जिला कृषि उपज समिति अध्यक्ष ललित ठाकुर, विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि और कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group