हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं और कीमती जानें जा रही हैं। चम्बा जिला में देर रात हुए एक हादसे में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चम्बा
भटालवां मंदिर के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मृतक राकेश कुमार पुत्र चूहडू राम गांव बडबेही, डाकघर वख्तपुर, जिला चम्बा का रहने वाला था। वह अपनी ऑल्टो कार में चम्बा से घर लौट रहा था। जैसे ही वह भटालवां मंदिर के नजदीक पहुंचा, अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रातभर नहीं मिली सूचना
हादसा देर रात होने के कारण किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली। अगले दिन सुबह जब स्थानीय लोगों ने खाई में कार को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने निकाला शव
सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और राकेश कुमार को मृत अवस्था में वाहन से बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
एसपी ने की पुष्टि
एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group