लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

यमुना नदी के टापू पर फंसे चार श्रद्धालु, पांवटा प्रशासन ने चलाया सफल रेस्क्यू अभियान

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

लगातार बारिश से यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और गुरुद्वारे में चार श्रद्धालु फंस गए। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर गोताखोरों की मदद से सभी को सुरक्षित निकाल लिया।

पांवटा साहिब

तेज बारिश से यमुना नदी उफान पर

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पांवटा साहिब क्षेत्र में रविवार रात से हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और कोंच बेली गुरुद्वारा, जो नदी के बीच टापू पर स्थित है, पूरी तरह पानी से घिर गया। इस दौरान चार श्रद्धालु और ग्रंथी अंदर ही फंस गए।

प्रशासन ने तुरंत शुरू किया बचाव कार्य

स्थिति की जानकारी मिलते ही तहसीलदार ऋषभ शर्मा की अगुवाई में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गोताखोर टायर ट्यूब की सहायता से तेज धारा को पार कर गुरुद्वारे तक पहुंचे और फंसे लोगों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

गोताखोर शिव ने बताया कि सही समय पर सूचना मिलने के कारण सभी को सुरक्षित निकाला जा सका। प्रशासन और गोताखोरों की टीम ने मिलकर इस मुश्किल हालात में साहसिक भूमिका निभाई। इस सफल रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन का आभार जताया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]