लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मणिमहेश यात्रा में हादसा , सुंदरासी के पास भूस्खलन में दो श्रद्धालुओं की मौत

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

भरमौर के हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर रविवार सुबह भूस्खलन की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के साथ मणिमहेश यात्रा में मरने वालों की कुल संख्या सात पहुंच गई है।

भरमौर

सुंदरासी में भूस्खलन ने छीनी दो जानें
पंजाब के होशियारपुर जिला के गांव ढालोवाल निवासी सरवन सिंह और हिमाचल के इंदौरा क्षेत्र के गांव बरोटा निवासी शेखर चंद्र पुत्र देश राज, पवित्र डल में स्नान कर लौट रहे थे। तभी सुंदरासी के पास पहाड़ी दरकने से दोनों श्रद्धालु मलबे की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर तैनात रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। टीम ने मलबे से दोनों शवों को निकालकर भरमौर पहुंचाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

अब तक सात श्रद्धालु गंवा चुके जान
इस वर्ष की यात्रा के दौरान अब तक भूस्खलन की तीन घटनाओं में तीन लोगों की जान गई है, जबकि एक श्रद्धालु की मौत सांस लेने में तकलीफ से हुई। वहीं चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार दुर्घटना में पंजाब के तीन श्रद्धालु रावी नदी में बहकर मौत के शिकार हो चुके हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]