भारी वर्षा और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए यात्रियों और आमजन से आज चंबा–भरमौर मार्ग पर न जाने का आग्रह किया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने की सलाह दी है।
चंबा
भारी बारिश के चलते यात्रा पर रोक की सलाह
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि लगातार बारिश के कारण चंबा–भरमौर मार्ग के कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की संभावना बनी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए मणिमहेश यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं और आमजन से अपील की गई है कि वे आज चंबा मुख्यालय से आगे यात्रा न करें।
आपात स्थिति में तुरंत संपर्क करें
प्रशासन ने लोगों से किसी भी आपात परिस्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 9816698166 या 1077 पर संपर्क करने का आग्रह किया है। साथ ही यात्रियों को मौसम में सुधार और मार्ग की स्थिति सामान्य होने के बाद ही यात्रा पुनः शुरू करने की सलाह दी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group