लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार, विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने बांधी राखी

Ankita | Aug 30, 2023 at 1:30 pm

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को रक्षाबंधन के त्यौहार की दी शुभकामनाएं

देश में बुधवार को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके कल्याण की कामना करती हैं। वहीं भाई, बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं। बता दें कि इस साल रक्षा बंधन का त्यौहार दो दिन यानी 30 अगस्त और 31 अगस्त को मनाया जाएगा।

बता दें भारत देश के प्रधानमंत्री मोदी ने आज बच्चों के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार बनाया। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधी। इस दौरान बच्चों से मिलकर पीएम मोदी बहुत खुश दिखे। वहीं बच्चे भी प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश दिखाई दिए।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी देशवासियों को रक्षाबंधन के त्यौहार की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने लिखा कि ‘मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।’

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841