Himachalnow / शिमला
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगी नई दिशा : 1,570 करोड़ रुपये की योजना , हमीरपुर में बनेगा कैंसर केयर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ,अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और कैंसर केयर सेंटर की स्थापना पर जोर
प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि सरकार अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और मशीनरी की खरीद पर लगभग ₹1,570 करोड़ की धनराशि व्यय करेगी। यह पहल प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आईजीएमसी और टांडा को मिलेंगी नई सुविधाएं
आईजीएमसी शिमला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा में अत्याधुनिक पेट स्कैन और एमआरआई मशीनों की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अत्याधुनिक सुविधाओं को जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा, जिससे मरीजों को बेहतरीन और उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
हमीरपुर में बनेगा कैंसर केयर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में लगभग ₹300 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक कैंसर केयर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। यह केंद्र कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में प्रदेश का प्रमुख केंद्र बनेगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन पर जोर
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के स्तरोन्नयन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को उन्नत और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, विधायक संजय अवस्थी, और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इन सभी ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया।
यह पहल न केवल प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगी, बल्कि हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी बनाने में भी मददगार साबित होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





