लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश में गेहूं खरीद 8 अप्रैल से शुरू, इस बार मिलेगा अधिक दाम, किसानों को सीधे खातों में मिलेगा भुगतान

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 7 अप्रैल 2025 at 1:49 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कांगड़ा

खाद्य आपूर्ति विभाग ने बनाए 10 बिक्री केंद्र, ₹2425 प्रति क्विंटल होगी गेहूं की खरीद

गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण अनिवार्य
प्रदेश में खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा इस वर्ष 8 अप्रैल से 15 जून 2025 तक किसानों से गेहूं की खरीद की जाएगी। विभाग ने हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना, सिरमौर और सोलन जिलों में 10 बिक्री केंद्र स्थापित किए हैं, जहां किसान अपनी फसल बेच सकेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बीते वर्ष से अधिक मिलेगा समर्थन मूल्य
इस वर्ष सरकार ने गेहूं के लिए ₹2425 प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय किया है, जो पिछले वर्ष के ₹2275 प्रति क्विंटल से अधिक है। इससे किसानों को बेहतर आर्थिक लाभ मिलेगा।

खरीद के लिए किसानों को करना होगा पंजीकरण
खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक तरुण सूद ने जानकारी दी कि गेहूं बेचने के लिए किसानों को पूर्व पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। खरीद प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों को उनकी फसल का मूल्य सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा।

खरीद केंद्रों पर की गई पूरी व्यवस्था
तरुण सूद ने बताया कि कांगड़ा जिले में सभी केंद्रों पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं जो कार्यों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करेंगे। केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालय, शेड, बैठने की व्यवस्था, और अन्य जरूरी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं।

अनुभव से बेहतर की गई तैयारी
पिछले सीजन में धान की खरीद से मिले अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार लिफ्टिंग, भंडारण और परिवहन की सभी तैयारियां पहले से कर ली गई हैं। मिलों और गोदामों से संपर्क स्थापित कर लिया गया है, और लेबर के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ठेकेदारों को नियुक्त कर दिया गया है ताकि लोडिंग-अनलोडिंग में कोई समस्या न आए।

विभाग की किसानों से अपील
विभाग ने सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे समय पर पंजीकरण कराकर निर्धारित केंद्रों पर ही अपनी फसल बेचें, ताकि उन्हें सरकार की इस योजना का समुचित लाभ मिल सके

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]