लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांगी में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की तैयारीयों को लेकर हुई बठक

Shailesh Saini | 7 अप्रैल 2025 at 8:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

आयोजित,उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता

हिमाचल नाऊ न्यूज़ चंबा जी

जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी (किलाड़) में 15 अप्रैल 2025 को आयोजित किउ जा रहे राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की तैयारीयों बारे जिला मुख्यालय चंबा में बैठक का आयोजन किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की। बैठक में उपस्थित जिला स्तर के विभिन्न विभागीय अधिकारियों को उपायुक्त ने राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के आयोजन में उनके विभागीय दायित्व बारे महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह जनजातीय क्षेत्र पांगी के उपमंडल मुख्यालय किलाड़ में हेली पैड में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में राज्य के विभिन्न जिलों के नाट्य दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

उपायुक्त ने जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पांगी में अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को इस राज्य स्तरीय आयोजन में अपने विभागीय दायित्व का जिम्मेदारी व गंभीरता से निर्वहन करने वारे निर्देशित करें।

इस अवसर पर एडीएम अमित मेहरा, एसी टू डीसी पीपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिपन ठाकुर, उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी नूतन महाजन, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग भाग सिंह,

उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग बलबीर सिंह, जिला कल्याण अधिकारी चमन शर्मा, कृषि विभाग के उपनिदेशक भूपेंद्र सिंह, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, जिला भाषा अधिकारी तुकेश कुमार सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]