हरिपुर
खेलने गया था किशोर, शाम तक घर नहीं लौटा तो शुरू हुई तलाश, खड्ड में मिला शव
बनेड़ खड्ड में डूबने से किशोर की दर्दनाक मौत
हरिपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंगोली गांव से सटे बनेड़ खड्ड में 17 वर्षीय रोशित पुत्र रमेश चंद की डूबने से मौत हो गई। किशोर का शव खड्ड के लगभग 8 फीट गहरे पानी से बरामद किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घर से खेलने की कहकर गया था बाहर
परिजनों के अनुसार रोशित 12वीं कक्षा का छात्र था और कुछ दिन पहले ही उसकी वार्षिक परीक्षाएं समाप्त हुई थीं। वह गत दिवस सुबह अपने घर से खेलने का कहकर निकला, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। कई बार कॉल करने के बावजूद उसका फोन बंद मिला, जिसके बाद परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
खड्ड के पास मिले कपड़े और जूते
तलाश के दौरान परिजनों और ग्रामीणों को बनेड़ खड्ड के पास उसके कपड़े और जूते पड़े मिले, जिसके बाद शंका और गहरा गई। इसके तुरंत बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और हरिपुर थाना पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस और ग्रामीणों ने शव किया बरामद
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से रात करीब 12 बजे शव को खड्ड से बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर देहरा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार में पसरा मातम
मृतक रोशित के परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई, एक छोटी बहन और एक वृद्ध दादी भी हैं। बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में शोक की लहर है।
पुलिस कर रही जांच
एसपी देहरा मयंक चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनाक्रम की विस्तृत जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group