लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नगरोटा में 1 करोड़ 79 लाख से बनेगा विद्युत मंडल एवं उपमंडल कार्यालय , बाली ने किया भूमि पूजन

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 6 अप्रैल 2025 at 9:00 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विकास को ही प्राथमिकता देने की परंपरा को आगे बढ़ा रहा नगरोटा क्षेत्र : बाली

नगरोटा

आरएस बाली ने किया विद्युत भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ
नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से विद्युत मंडल एवं उपमंडल कार्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने भूमि पूजन कर इस कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पूर्व मंत्री जी.एस बाली के विजन को बताया प्रेरणा स्रोत
इस अवसर पर आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा क्षेत्र में सदैव विकास को प्राथमिकता दी जाती रही है और यह परंपरा पूर्व मंत्री स्वर्गीय जी.एस बाली के नेतृत्व में शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बाली की कार्यशैली, दूरदर्शिता और जनसेवा के मूल्यों पर चलते हुए आज भी नगरोटा में विकास की गति बनी हुई है।

शहरी व ग्रामीण विकास दोनों पर फोकस
बाली ने कहा कि नगरोटा को प्रदेश का सर्वाधिक समृद्ध विधानसभा क्षेत्र बनाने के लक्ष्य से वे निरंतर कार्य कर रहे हैं। टांडा मेडिकल कॉलेज, राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे उत्कृष्ट संस्थानों के साथ-साथ गांवों के समग्र विकास पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।

महिलाओं व युवाओं के लिए भी चल रही योजनाएं
उन्होंने जानकारी दी कि नगरोटा में कामकाजी महिलाओं के लिए 8 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से छात्रावास बनाया जाएगा। साथ ही हटवास में 4 करोड़ 10 लाख की लागत से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा, जिससे युवाओं को खेलों की बेहतरीन सुविधाएं मिल सकेंगी।

इंजीनियरिंग कॉलेज में नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत
राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की कक्षाएं आरंभ करने के साथ 5 करोड़ रुपये की लागत से ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे प्रशिक्षुओं को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बेहतर मंच मिल सकेगा।

समस्याओं का मौके पर निवारण
बाली ने कार्यक्रम के दौरान जनता की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही कई मामलों का समाधान करवाया।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम नगरोटा मुनीष शर्मा, मुख्य अभियंता अजय गौतम, अधिशासी अभियंता कमल चौधरी, उप विभागीय अधिकारी ईशानी, एसडीओ अनिल सैनी, एसडीओ तरसेम, बीडीओ लतिका और पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

4o

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]