शिमला
स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने दिखाई हरी झंडी, एक्स-रे से लेकर पैलिएटिव केयर तक की मिलेगी सुविधा
ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचेगी मोबाइल स्वास्थ्य सेवा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज ‘केयर ऑन व्हील’ पहल के तहत मंडी, कांगड़ा और सोलन जिलों के लिए तीन अत्याधुनिक मोबाइल स्वास्थ्य जांच वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के माध्यम से दूरदराज क्षेत्रों में लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधाएं मिलेंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
25 प्रकार की जांच सुविधाएं उपलब्ध
इन वाहनों में एक्स-रे, टीबी जांच, ब्लड काउंट, एलबुमिन, एचडीएल, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल समेत 25 से अधिक जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वाहनों में हेंड-हैल्ड एक्स-रे मशीन, पैलिएटिव केयर उपकरण, और अन्य अत्याधुनिक चिकित्सीय संसाधन मौजूद हैं।
प्रशिक्षित मेडिकल टीम करेगी सेवा
हर वाहन में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती रहेगी, जो गुणवत्तापूर्ण उपचार और परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे। यह पहल राज्य में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
सीएसआर के तहत मिली सहयोगी भागीदारी
ये वाहन कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत अपोलो हॉस्पिटल्स और एचडीएफसी द्वारा राज्य को प्रदान किए गए हैं।
समारोह में अनेक गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की मिशन निदेशक प्रियंका वर्मा, उप-मिशन निदेशक डॉ. गोपाल बैरी, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group