सोलन
पड़ग, टोरटी, कोटलू, महुआ, बायला, गुनाहखुर्द और राजड़ी में खुलेंगी नई दुकानें, ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे आवेदन
उचित मूल्य की दुकान खोलने का सुनहरा अवसर
ज़िला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन, श्रवण कुमार हिमालयन ने जानकारी दी है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नई उचित मूल्य की दुकानों को खोलने के लिए 17 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिन क्षेत्रों के लिए आमंत्रित हैं आवेदन
- गांव पड़ग, ग्राम पंचायत पड़ग (विकास खंड सोलन)
- गांव टोरटी, वार्ड नंबर 3, ग्राम पंचायत बागा (निकट टोरटी मंदिर, विकास खंड कुनिहार)
- गांव कोटलू, ग्राम पंचायत कोटलू (विकास खंड कुनिहार)
- गांव महुआ, ग्राम पंचायत बारियां (विकास खंड नालागढ़)
- गांव बायला, ग्राम पंचायत बायला (विकास खंड नालागढ़)
- गांव गुनाहखुर्द, ग्राम पंचायत बहेड़ी (विकास खंड नालागढ़)
- गांव राजड़ी, वार्ड नंबर 5, ग्राम पंचायत जाबली (विकास खंड धर्मपुर)
आवेदन की प्रक्रिया और पात्रता
इच्छुक व्यक्ति और संस्थाएं संबंधित क्षेत्रों में नई उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों और जानकारी के साथ emerginghimachal.hp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल 2025
- केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे
- शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम मैट्रिक
- आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष (व्यक्तिगत आवेदनकर्ताओं के लिए)
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी और औपचारिकताओं के लिए किसी भी कार्य दिवस पर ज़िला खाद्य आपूर्ति कार्यालय सोलन में संपर्क कर सकते हैं या दूरभाष नंबर 01792-224114 पर कॉल कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group