लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मपुर में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय माता मनसा देवी मेला, राजेश धर्माणी बोले – मेले हमारी संस्कृति के संवाहक

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 7 अप्रैल 2025 at 9:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोलन/धर्मपुर

त्योहारों से बढ़ता है भाईचारा, आर्थिकी को मिलती है मजबूती, सरकार उठा रही हर वर्ग के हित में ठोस कदम

समापन समारोह में पहुंचे तकनीकी शिक्षा मंत्री
नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने धर्मपुर में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय माता मनसा देवी मेले के समापन समारोह में शिरकत कर जनसमूह को संबोधित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

माता मनसा देवी मंदिर में की पूजा
समारोह से पहले उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।

मेलों से संस्कृति और अर्थव्यवस्था दोनों मजबूत
राजेश धर्माणी ने कहा कि मेले, उत्सव और त्यौहार हमारी सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक हैं। इससे समाज में मेल-जोल, भाईचारे की भावना प्रबल होती है और स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को हमारी **पुरातन परंपराओं से जोड़ने में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

‘ग्रीन एनर्जी स्टेट’ की दिशा में बढ़ते कदम
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश को ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। ई-बस व ई-ट्रक खरीद पर 50% अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही, गांव स्तर पर वन संरक्षण के लिए महिला मंडलों और युवक मंडलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

किसानों व पशुपालकों को मिलेगी सीधी राहत
राज्य सरकार द्वारा किसानों व पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए गेहूं और मक्की के न्यूनतम समर्थन मूल्य, गाय के दूध का मूल्य 45 से बढ़ाकर ₹51 प्रति लीटर, और भैंस के दूध का मूल्य ₹55 से ₹61 प्रति लीटर कर दिया गया है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
समापन समारोह में पहाड़ी कलाकार दलीप सिरमौरी, पंजाबी गायक जोवन संधू व अन्य स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विशेष अतिथियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी, कृषि उपज विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, एसडीएम कसौली महेन्द्र प्रताप सिंह, हिमुडा के मुख्य अभियंता सुरेन्द्र वशिष्ठ, तहसीलदार जगपाल सिंह, महेश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]