लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश में इस बार 97 विदेशी और 220 इंडियन ब्रांड की मिलेगी शराब

Ankita | 1 अप्रैल 2023 at 5:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

22000 से 405 रुपए तक फिक्स प्राइस लिस्ट सज गए मदिरालय

HNN/ शिमला

अपेक्षा से अधिक राजस्व जुटाने में कामयाब हुए प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने वर्ष 2023-24 के लिए बेचे जाने वाली शराब की लिस्ट और प्राइस जारी कर दिए हैं। बड़ी बात तो यह है कि इस बार प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के स्वाद को ध्यान में रखते हुए करीब 97 विदेशी ब्रांड को दारू के ठेकों में जगह दी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तो वहीं नई शराब की दुकानों में 220 के लगभग इंडियन ब्रांड की शराब मैक्सिमम रिटेल प्राइस के साथ नजर आएंगी। शिवास रीगल 25 यो ब्लेंड स्कॉच व्हिस्की की एक बोतल 22,255 तो यही दारू अट्ठारह यो ब्लाइंड में 5650 रुपए की मिलेगी। जॉनी वॉकर ब्लू लेबल ब्लैक स्कॉच व्हिस्की 750 एमएल का दाम 14,230 रुपए निर्धारित हुआ है।

अब यदि बात की जाए रॉयल सेल्यूट 20यो ब्लैडेट स्कॉच व्हिस्की की तो यह फिक्स प्राइस के साथ 12,120 रुपए में उपलब्ध होगी। प्रदेश के शराब के ठेकों में गार्डन लंदन ड्राई जिन की बोतल मात्र 15,00 रुपए में मिलेगी। ऐसा नहीं है कि शराब के शौकीन शेवाल रीगल को महंगे दाम में ही खरीद पाएंगे बल्कि इसका 12यो ब्रांडेड स्कॉच व्हिस्की की एक बोतल 2695 रुपए में भी उपलब्ध होगी।

अब यदि कॉस्को की टकीला की बात की जाए तो यह बोतल भी जो कि विदेशी है मात्र 1400 रुपए में मिलेगी। जॉनी वॉकर डबल ब्लैक ब्लेंडर स्कॉच व्हिस्की की एक बोतल 35 तो जॉनी वॉकर रेड लेबल ब्रांडेड स्कॉच व्हिस्की मात्र 1600 रुपए में फिक्स प्राइस के साथ मिलेगी। रॉयल सेल्यूट जोकि 21यो ब्लैडेट स्कॉच व्हिस्की है उसका दाम भी 12120 रुपए फिक्स किया गया है। लंदन ड्राइ जिन इस बार बाजार में देखने को मिलेगी जिसकी फिक्स प्राइस 1705 रुपए रखी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 97 तरह के विदेशी ब्रांड विभाग द्वारा चयन किए गए हैं। जिन्हें फिक्स प्राइस लिस्ट के साथ जारी किया गया है। इसी प्रकार करीब 220 इंडियन ब्रांड स्कॉच व्हिस्की रम ड्राइ जिन आदि के भी रेट फिक्स प्राइस लिस्ट के साथ जारी हुए हैं। जिसमें बॉक्सर फाइन व्हिस्की सबसे कम 405 रुपए प्रति बोतल रेट निर्धारित हुआ है।

इसके अलावा इंद्री सिंगल माल्ट व्हिस्की 3485 हंड्रेड पाइपर 12 ईयर स्कॉच 2130 पीटर स्कॉच ब्लैक सिंगल माल्ट व्हिस्की 3090 रुपए टीचर्स 50 स्कॉच 1945 रुपए तो व्हाइट वॉकर 3120 रुपए में मिलेगी। अरिष्टोक्रेट सुपीरियर व्हिस्की 440 रुपए, एलमेनडो ब्लेंडर प्रीमियम व्हिस्की 635, एपिसोड क्लासिक व्हिस्की 595 रुपए जबकि इसका फगुआ 145 और आधा 300 रुपए में मिलेगा।

इस बार इट ऑल वोडका एक बोतल बड़े ही कम दामों में यानी 690 रुपए में उपलब्ध होगी। जैकीज क्राउन ब्लैक फाइनेंस ब्लेंड रम का दाम भी 590 रुपए फिक्स किया गया है। मजे की बात तो यह है कि इस बार एक नए क्लेवर और फ्लेवर में एएए ब्लू प्योर ग्रेन वोडका का फ्लेवर चखने के लिए भी लोग बेताब हैं। यह बोतल मात्र 630 रुपए में फिक्स की गई है।

इसके अलावा डॉल्फिन डीलक्स व्हिस्की 440 रुपए ओल्ड चीफ डीलक्स 3एक्स रम 595 रुपए, शैरी प्लेटेनियम प्रीमियम ब्लेंड व्हिस्की केवल 685 रुपए में उपलब्ध होगी तो सुपर बैरल का रेट भी 440 रुपए रखा गया है। ब्लेंडर प्राइड एक्सक्लूसिव प्रीमियम व्हिस्की का दाम 940 रुपए बोतल इसका आधा 475 रुपए तथा पव्वा 260 रुपए में मिलेगा। जबकि ब्लेंडर प्राईड रिजर्व का रेट 1170 रुपए पर निर्धारित हुआ है।

आप यदि पासपोर्ट स्कॉच का भी आपने स्वाद चखना है तो इसका दाम भी 1375 रुपए रखा गया है। समथिंग स्पेशल की बोतल 2020 रुपए, रॉयल स्टैग व्हिस्की 695 रुपए मेक डॉल नंबर वन सिलेक्ट व्हिस्की ओरिजिनल रुपए 635, जबकि मेक डॉल नंबर वन सेलिब्रेशन क्लासिक रम का दाम 595 रुपए तय हुआ है।

ऑफिसर चॉइस ब्लू प्योर ग्रेन व्हिस्की का दाम इस बार 635 रुपए होगा। रॉयल चैलेंज गोल्डन व्हिस्की का दाम 685 रुपए,रॉयल चैलेंज फाइन रिजर्व व्हिस्की का दाम भी 685 रुपए रखा है। कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्हें पहली बार सुना जा रहा है जिसमें रॉयल सफारी डीलक्स व्हिस्की जो 700 रुपए में मिलेगी तो स्टार वॉकर अल्ट्रा प्रीमियम ब्लेंडर व्हिस्की का दाम 940 रुपए प्रति बोतल रखा गया है।

सर्दियों में सबसे ज्यादा जो डिमांड रहती है वह ब्रांडी की होती है। तो विभाग ने इस बार कालाटॉप कालाजार ब्रांडी को भी प्रदेश आबकारी में जगह दी है जिसका रेट 635 रुपए बोतल रखा गया है। ओशन ब्लू व्हिस्की 635 रुपए ओल्ड प्रोफेसर प्रीमियम व्हिस्की 660 रुपए पान बंसरी बोतल का रेट नहीं बना है जबकि इसकी जगह आधा 300 रुपए में मिलेगा। फ्यूल वोडका का दाम 15 सौ रुपए सिग्नेचर प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की की बोतल का दाम 1070 रुपए रखा गया है।

एक बड़ी फेमस व्हिस्की और स्कॉच है जिसका नाम वेट 69 है। अब आपको बता दें कि बेड 69 ब्लैडेट स्कॉच व्हिस्की का दाम 1500 रुपए निर्धारित हुआ है। हिमाचल की पूरे देश भर में सबसे ज्यादा स्वाद सिटी जाने वाली सोलन नंबर वन का दाम 645 रुपए रखा गया है। जबकि सोलन नंबर वन ब्लैक रेयर एंड प्रीमियम व्हिस्की का रेट 700 रुपए प्रति बोतल रखा गया है। अब यदि थोड़े पैसे और खर्चे तो सोलन गोल्ड इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की इस बार सिर्फ 2580 रुपए में मिल जाएगी।

इस प्रकार करीब 220 तरह के अलग-अलग ग्रैंड हैं जो कि प्रदेश के शराब के ठेकों में देखने को मिलेंगे। यहां एक बात बताना बहुत जरूरी है कि भले ही पंजाब हरियाणा में शराब सस्ती मिलती हो मगर इन राज्यों के शराब के शौकीन प्रदेश से शराब खरीदना पसंद करते हैं। इसकी बड़ी वजह इन दोनों राज्यों में नकली ब्रांड बहुत मात्रा में मिल जाता है जिसमें टेंपरिंग का भी डर रहता है।

अब यदि देसी शराब की बात की जाए टो हिमगिरी ब्रूवरी काला आम की संतरा नंबर वन इस समय बड़ी-बड़ी विदेशी ब्रांड की दारू को भी फेल कर रही है। हालांकि संतरा के नाम से कई ब्रांड हैं मगर संतरा नंबर वन लोगों में सबसे ज्यादा पिया जाने वाला ब्रांड है। यह शराब काला अंब में ही तैयार हो रही है और इससे भी बड़ी बात तो यह है कि प्रदेश में बेचे जाने वाली शराब बड़े ही जटिल और कई बार जांच किए जाने के बाद ही बाजार में पहुंचती है।

यही बड़ी वजह है कि आज हिमाचल प्रदेश में बेचे जाने वाली शराब शराब के शौकीनों की पहली पसंद बन चुकी है। जानकारी तो यह भी है कि इस पारदर्शिता को और अधिक कारगर बनाने के लिए जल्द ही जियो टैग सिस्टम भी शुरू हो जाएगा। यही नहीं हर बोतल के ऊपर एक क्यूआर भी होगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि यह शराब पूरी तरह से असली और विश्वास योग्य है।

क्योंकि क्यूआर कोड को दी जाने वाली ऐप के माध्यम से स्कैन करने के बाद भी आपको यह पता चल पाएगा कि यह शराब बिल्कुल सही है। विभाग के द्वारा यह भी सूचित किया गया है की स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में कोई भी शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती।

उधर, राज्य कर आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस खान ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राज्य को राजस्व के साथ-साथ खरीददारों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। प्रदेश के शराब के ठेको से शराब खरीदने वालो को बेहतर और साफ सुथरी विश्वसनीयता वाली शराब मिले इसका विशेष ध्यान रखा गया है।

पारदर्शिता के साथ-साथ शराब के मूल्यों को भी आम व्यक्ति की पहुंच तक बनने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है जल्द ही जिओ टैग और क्यूआर कोड सिस्टम भी शुरू कर दिया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]