लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश के गुर्जर समुदाय ने एक बार फिर खोला केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा

Ankita | 22 जुलाई 2023 at 4:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हमारे अधिकारों का हनन कर हाटी आरक्षण बिल राज्यसभा में रख रही है केंद्र सरकार- हंसराज

HNN/ काला अंब

हिमाचल प्रदेश गुर्जर समुदाय के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया गया है। आज शनिवार को हंसराज भाटिया की अध्यक्षता में गुर्जर समुदाय की विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक में गुर्जर समुदाय के सभी लोगों के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया। हंसराज भाटिया का कहना है कि केंद्र सरकार हाटी आरक्षण बिल राज्यसभा में प्रस्तुत करने जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से गुर्जर समुदाय के संवैधानिक अधिकारों का हनन होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि गुर्जर समुदाय पहले से ही सामाजिक सुरक्षा में उपेक्षा का शिकार हो रहा है बावजूद इसके केंद्र सरकार ऐसा कर उनके जले पर नमक डालने की कोशिश कर रही है। बैठक में गुर्जर समुदाय ने यह भी कहा कि हाटी कोई समुदाय नहीं है बल्कि यह एक सोची-समझी स्वर्ण जातियों को बैक डोर तरीके से आरक्षण देने का एक षड्यंत्र है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया की पुरानी आपत्तियों को दरकिनार करते हुए चुनावी लाभ के लिए हाटी बिल राज्यसभा में प्रस्तुत करने का विचार रखा है। गुर्जर संगठन के राजकुमार, पोसवाल, हेमराज, सोमनाथ भाटिया, मामराज, चमनलाल, किंशूक गुर्जर आदि का कहना है कि भाजपा पहले ही इस मामले में दखलअंदाजी कर जिला में अपनी तीन सीटें गंवा चुकी है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि यदि केंद्र सरकार इस बिल को राज्यसभा में रखती है तो निश्चित रूप से यह जान ले कि उन्हें पूरे देश भर में गुर्जर समुदाय के विरोध का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर राजकुमार पोसवाल, हेमराज, सोमनाथ भाटिया, फग्गु राम, मामराज, चमन लाल, किंशूक गुर्जर, यशपाल, ऋषि पाल, सुखबीर, अनिल गोरसी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]