HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के टीजीटी, हेडमास्टर और लेक्चरर का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। राज्य के शिक्षा विभाग के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि प्रमोशन का इंतजार करने वाले शिक्षकों की उम्मीदें जल्द ही पूरी हो जाएगी। बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रमोशन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। निश्चित प्रक्रिया के अनुसार ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी ) प्रमोशन पा कर लेक्चरर का पद हासिल करेंगे। तो वहीं लेक्चरर और हेडमास्टर प्रमोट होकर प्रिंसिपल की पदवी संभालेंगे।
जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल बनने वाले शिक्षकों की संख्या करीब 160 है और टीजीटी से स्कूल लेक्चरर बनने वाले शिक्षकों की संख्या 450 के करीब है। वहीं, स्कूलों में पार्ट टाइम वाटर कैरियर भी नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि उनकी सेवाएं 11 साल के बाद नियमित होती हैं, यानी 11 साल पार्ट टाइम वाटर कैरियर का काम करने वाले पहले होल टाइमर उसके बाद नियमित होने के पश्चात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनते हैं। इस तरह 700 वाटर कैरियर भी बेसब्री से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





