HNN/ ऊना
श्रावण के पवित्र माह के शुरू होते ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाती है और साथ ही मंदिरों में व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन भी जारी की जाती है। इसी सिलसिले में ऊना के द्रोण महादेव शिव मंदिर शिवबाड़ी अंबोटा में जारी नई गाइडलाइन के अनुसार अब मंदिर में शिवलिंग पर पैकेट वाले दूध व दही चढ़ाने पर रोक होगी।
इसके साथ ही मंदिर में चमड़े की बनी कोई भी वस्तु ले जाने पर भी रोक रहेगी। इसके अलावा छोटे कपड़े पहन कर कोई भी श्रद्धालु मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश नहीं कर पायेगा। मंदिर ट्रस्ट के सह-आयुक्त एसडीएम सौमिल गौतम का कहना है कि लोग इसे अन्य प्रकार से न लें, बल्कि मंदिर आस्था के केंद्र हैं और यहां पर मर्यादित कपड़े पहन कर आना ही शोभा देता है।
बता दें कि इस मंदिर का संचालन सरकार द्वारा किया जाता है। सरकार कई दानवीरों के सहयोग से इस मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरू करने की योजना बना रही है जिसमे मंदिर के गर्भगृह का पुनर्द्धार भी किया जाना है व पवित्र शिवलिंग के आसपास भी नया रूप दिया जाना है।