लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्याज के नाम पर लाखों की ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार

SAPNA THAKUR | Mar 31, 2022 at 3:37 pm

HNN/ नालागढ़

नालागढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्याज के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में आरोपी शोमित कुमार पुत्र उमेश पाल निवासी हरदोई को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

इतना ही नहीं आरोपी के कब्जे से पुलिस ने ठगी किए गए पैसे भी रिकवर कर लिए है। मामला 5 जुलाई 2021 का है जब एक शातिर ने जितेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर-6 को 2,80,000 का चुना लगा दिया। जितेंद्र कुमार को उक्त शातिर ने फोन कर सस्ता प्याज दिलाने का झांसा दिया और इसकी एवज में 2,80,000 रूपए मांगे।

जितेंद्र कुमार ने बिना सोचे समझे व्यक्ति के अकाउंट में उक्त धनराशि डाल दी। बाद में ना तो उसे प्याज की गाड़ी मिली और ना ही पैसे। लिहाजा पीड़ित नालागढ़ पुलिस थाने में पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद टीम ने कार्यवाही अमल में लाते हुए मामले की जाँच आरम्भ की और बद्दी साइबर सेल की मदद से शोमित कुमार को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841