Himachalnow / रराजगढ़
राजगढ़ (सिरमौर) । जिला सिरमौर पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी ने पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप चौहान के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। कार्यकारिणी के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर व नीरज चौहान तथा प्रेस सचिव रविदत्त भारद्वाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव संवैधानिक रूप से संपन्न हुए हैं।
संवैधानिक रूप से संपन्न हुए चुनाव
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नवगठित कार्यकारिणी ने स्पष्ट किया कि जिला कार्यकारिणी के चुनाव राज्य कार्यकारिणी द्वारा तय किए गए थे। तीन दिसंबर को मंडी में आयोजित बैठक में जिला सिरमौर की कार्यकारिणी के चुनाव का निर्णय लिया गया था। इसके तहत प्रदेश अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिदत्त शर्मा को चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए अधिकृत किया था, जिसका पत्र आठ दिसंबर को जारी हुआ था। उनकी देखरेख में ही यह चुनाव हुए, जो कि पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के संविधान के अनुरूप हैं।
पूर्व अध्यक्ष पर लगाए आरोप
नवगठित कार्यकारिणी ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप चौहान अधिक उम्र के चलते मानसिक संतुलन खो चुके हैं और इस कारण वह भूल रहे हैं कि राज्य कार्यकारिणी की स्वीकृति के बिना कोई भी खंड या जिला इकाई वैध नहीं मानी जाती। उन्होंने कहा कि रामस्वरूप चौहान स्वयंभू जिला अध्यक्ष बने हुए हैं, जो किसी भी प्रकार से वैध नहीं है। ऐसे में उन्हें भ्रामक बयानबाजी से बचना चाहिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group