लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पूर्व राष्ट्रपति से मिले वीरेंद्र कश्यप : कोली समाज के नव-निर्वाचित अध्यक्ष का सम्मान

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 24 दिसंबर 2024 at 1:40 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नई दिल्ली

समाज के विकास का वादा, पूर्व सांसद ने साझा किया अपना विज़न

अखिल भारतीय कोली समाज के नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से हाल ही में भेंट की। इस विशेष अवसर पर सत्यनारायण पवार (पूर्व सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष), अजीत भाई पटेल (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष), हरिशंकर माहौर (पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष), आर. भूपति (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) और मनुभाई चावड़ा (राष्ट्रीय महामंत्री) जैसे वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरेंद्र कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए उनके प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि कश्यप अपने नए दायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।

वीरेंद्र कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि अखिल भारतीय कोली समाज के अध्यक्ष के रूप में उनकी प्राथमिकता समाज के लोगों की समस्याओं का समाधान करना और उनके विकास के लिए समर्पित प्रयास करना रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के लिए काम करना उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है, जिसे वे पूरी लगन से पूरा करेंगे।

शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके वीरेंद्र कश्यप ने अपनी बेदाग छवि और मजबूत नेतृत्व के लिए ख्याति अर्जित की है। उन्होंने बिरादरी के लिए नए अवसरों के द्वार खोले और सांसद रहते हुए प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के बड़े मुद्दों को संसद में प्रभावी ढंग से उठाया।

समाज के लोगों को उनसे उम्मीद है कि उनका नेतृत्व कोली समाज के विकास और उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]