HNN/ ऊना
जिला पुलिस आए दिन कई नशा तस्करों को पकड़ रही है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला जिला ऊना के तमलेट स्थित गूंगा मंदिर का है, यहां पुलिस ने चिट्टे सहित दो युवकों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की पहचान अनीश कुमार पुत्र बतन सिंह निवासी चमयाड़ी और मनजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह, निवासी वणी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम तमलेट स्थित गूंगा मंदिर के पास पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस ने वहां एक युवक को देखा जो पुलिस को देखकर घबरा गया। जब टीम को युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उन्होंने युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उससे 6.25 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group