HNN/ शिमला
जिला शिमला के रामपुर बुशहर में पुलिस ने एक व्यक्ति को 6.50 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सतपाल निवासी केशल तहसील आनी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम बजीर बाउड़ी के पास गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने सड़क किनारे कार में बैठे एक व्यक्ति को देखा। पुलिस को देखकर वह घबरा गया। जब पुलिस को व्यक्ति की गतिविधिओं पर संदेह हुआ तो पुलिस ने कार में बैठे व्यक्ति की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान व्यक्ति से 6.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कर आगामी कार्यवाही शुरू दी है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ चंद्रशेखर कायथ ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group