लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पीडीलाइट कंपनी कालाअंब में रासायनिक रिसाव से बचाव हेतु मॉकड्रिल आयोजित

Ankita | 26 जून 2024 at 5:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ कालाअंब

सिरमौर जिला में औद्योगिक क्षेत्रों में आग और रासायनिक रिसाव से होने वाली आपदा से निपटने के लिए औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की मैसर्ज पिडिलाइट यूनिट-3 रामपुर जटान में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

मॉकड्रिल अभ्यास के दौरान, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर.वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को जिला आपदा प्रबन्धन अभिकरण के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 1077 पर सूचना प्राप्त हुई की मैसर्ज पिडिलाइट में प्रातः 11 बजे उद्योग के कच्चे रासायनिक भण्डारण क्षेत्र में आग लग गई तथा रासायनिक रिसाव होना आरंभ हो गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिस कारण वर्तमान शिफ्ट में कार्य कर रहे 23 कामगारों की मौके पर मौत, 40 के करीब अन्य कामगारों एवं स्टाफ सदस्यों के फैक्ट्री में फसे एवं घायल होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद जिला संकट प्रबन्धन समिति को सक्रिय किया गया तथा पुलिस, अग्निशमन, गृह रक्षा, स्वास्थ्य, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु घटनास्थल पर भेजा गया। जिसमें घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया।

उन्होंने बताया कि मोकड्रिल की पूरी प्रक्रिया लगभग 12:59 अपहरण पर सम्पूर्ण हुई। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि इस मॉकड्रिल में एनडीआरएफ के 25, एसडीआरएफ के 10, गृह रक्षा के 9, अग्निशमन के 4, स्वास्थ्य के 5, पुलिस के 3, क्यूआरटी, एनवाईके के 13, स्थानीय पंचायत के 28, पिडिलाइट उद्योग के 208, जिला संकट प्रबन्धन समिति के 30 लोगों सहित तहसीलदार नाहन व स्थानीय प्रशासन के लोगों ने भाग लिया।

मॉकड्रिल के उपरांत अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने उद्योग विभाग को निर्देश देते हुए बताया कि औद्योगिक आपदा से निपटने के लिए उद्योगों में जागरूकता प्रशिक्षण शिवरो का आयोजन किया जाए तथा आपदा की स्थिति में सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करें ताकि आपदा के दौरान होने वाली जान-माल की होने वाली हानि से बचा जा सके।

मॉकड्रिल के दौरान स्थिति पर नियंत्रण एवं निगरानी के लिए एसडीएम सलीम आजम, सहायक आयुक्त गौरव महाजन के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के जिला संकट प्रबन्धन समिति के सदस्य उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]