HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि विश्वविद्यालय में आज आयोजित होने वाली पीजी कक्षाओं की परीक्षाओं को रद्द नहीं किया जाएगा। लेकिन यह परीक्षाएं कब होगी इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि विश्वविद्यालय में 8 अगस्त से सीबीसीएस के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू की गई है। 14 अगस्त से 16 अगस्त तक विश्वविद्यालय में जेनेरिक विषय की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। विवि के उच्चाधिकारियों का कहना है कि पीजी की परीक्षाएं होगी, लेकिन बारिश के चलते परीक्षा न दे पाने वाले छात्रों को राहत दी जाएगी। लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि परीक्षाएं कब और किस समय में ली जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी ने बताया कि जो छात्र कल होने वाली पीजी की परीक्षा भारी बारिश के कारण नहीं दे पाएंगे, उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से एक अतिरिक्त मौका दिया जाएगा और उनकी परीक्षाएं जल्द ही आयोजित की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group