HNN/ शिलाई
जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र से संबंध रखने वाले एक युवक की बीती देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। उपमंडल शिलाई के गांव शरोग के अजय पुंडीर शिलाई पीएनबी बैंक में शाखा प्रबंधक का कार्यभार संभाल रहे थे। वही अजय की मौत का समाचार जैसे ही परिजनों को मिला तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इतना ही नहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी अनुसार अजय पुंडीर अपने दोस्त की शादी में शरीक होने के लिए हमीरपुर गए हुए थे। इसी दौरान अचानक ही उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में अजय पुंडीर गंभीर रूप से घायल हुए तथा उन्होंने दम तोड़ दिया। स्थानीय पंचायत प्रधान सुनीता चौहान ने बताया कि शरोग गांव के अजय की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है जो कि बेहद दुखद है। उन्होंने बताया कि अजय के शव को वापिस गांव लाया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group