HNN/ पांवटा
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान व्यक्ति का शव खेतों में पड़ा हुआ बरामद किया गया है। व्यक्ति के सिर और मुंह पर चोटों के निशान भी है जिसके चलते परिजनों ने व्यक्ति की हत्या का संदेह जताते हुए एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया।
हालांकि, व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हुई है या फिर किसी ने हत्या कर उसके शव को खेतों में फेंका है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है। मामला पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा का है। यहां पुरुषोत्तम का शव खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। इसका पता जैसे ही पुरुषोत्तम के भाई और बेटे को चला तो वह मौके पर पहुंचे। इस दौरान देखा तो पुरुषोत्तम खेतों में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इतना ही नहीं मौके पर इस्लाम मोहम्मद, अनिल कुमार और इसरार मोहम्मद भी वहां मौजूद थे। मृतक के बेटे आनंद कुमार ने बताया कि इसरार के पिता इस्लाम उन्हें धमकियां दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने ही पुरुषोत्तम की हत्या की है। बताया जा रहा कि इसरार और इस्लाम एक आटा मशीन के मालिक हैं और पुरुषोत्तम उनके पास ही काम करता था।
देर शाम को जब वह उनसे कुछ पैसे मांगने के लिए गया तो इसरार मोहम्मद के साथ उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई जिस कारण व्यक्ति की मृत्यु हो गई। हालांकि अभी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। खबर की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





