पांवटा में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, फलों में भी नहीं दिखाई दे रही नरमाई

HNN/ तपेंद्र ठाकुर पांवटा

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के बाद भी सब्जी और फल के दामों में गिरावट नहीं देखी जा रही है। क्षेत्र में हर सब्जी और फ्रूट के दाम 40 के पार है। ऐसे में सब्जियों के महंगे दाम लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ रहे है। सब्जियों के दाम ने शहरवासियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। टमाटर और प्याज जैसी प्रत्येक घर में इस्तेमाल होने वाली सब्जी की कीमत आसमान छू रही हैं।

पांवटा साहिब में फूलगोभी 75 रूपए, प्याज 45, टमाटर 80, अनार 120, केला 60 दर्जन, फ्रांसबीन 85, लहसून 75 रूपए किलो बिक रहा हैं। ऐसे में गृहणियों के सामने सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर वो कौन सी सब्जी का चुनाव करें जो उनके घर के बजट को भी न बिगाड़े। सब्जियों की कीमतों में इस वक्त बेतहाशा बढ़ोतरी होने से लोगों को अपनी जेब काफी ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है।


by

Tags: