नाहन
वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों को राहत, विभाग ने जारी किया शेड्यूल
26 मई से शुरू होंगी पुनः परीक्षाएं
जिला सिरमौर में शिक्षा विभाग ने उन छात्रों के लिए राहत भरी घोषणा की है जो मार्च 2025 में आयोजित पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं में अनुपस्थित रहे थे या कुछ विषयों में अनुत्तीर्ण हुए थे। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने बताया कि ऐसे छात्रों के लिए पुनः परीक्षा का आयोजन 26 मई से किया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पांचवीं और आठवीं दोनों को मिलेगा अवसर
राजीव ठाकुर ने जानकारी दी कि पांचवीं कक्षा की पुनः परीक्षाएं 26 से 30 मई तक आयोजित होंगी, जबकि आठवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाएं 26 मई से 4 जून 2025 तक चलेंगी। यह निर्णय विद्यार्थियों के हित में लिया गया है ताकि उन्हें एक और अवसर मिल सके और वे अपनी शैक्षणिक योग्यता को साबित कर सकें।
जिन्हें पिछली बार मौका नहीं मिल पाया
उन्होंने कहा कि कई छात्र मार्च में हुई परीक्षा में लंबे समय तक अनुपस्थित रहने या किसी अपरिहार्य कारण से उपस्थित नहीं हो पाए थे। वहीं कुछ छात्रों का प्रदर्शन भी कुछ विषयों में संतोषजनक नहीं रहा था। इन सभी छात्रों को अब दोबारा परीक्षा देकर अपने प्रदर्शन में सुधार का अवसर मिलेगा।
स्कूलों और अभिभावकों से सहयोग की अपील
उपनिदेशक ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे छात्रों को परीक्षा की तैयारी में सहयोग दें। साथ ही, उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। परीक्षा से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को दी जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





