HNN/ चंबा
विकास खंड भरमौर की ग्राम पंचायत बड़ग्रां के बन्नी गांव में एक युवक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गया। इस दौरान युवक बुरी तरह से जख्मी हुआ तथा उसने दम तोड़ दिया। जानकारी अनुसार, 30 वर्षीय पवन कुमार पुत्र नानकू राम निवासी गांव भदरा पंचायत बड़ग्रां निजी कार्य के चलते बन्नी गांव गया था।
इसी दौरान वह बन्नी फाट स्थान पर पहुंचा तो पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गया जिस कारण वह खाई में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। वहीँ, जब पवन कुमार घर वापस नहीं लौटा तो स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान उसका शव खाई में मिला। वहीँ, सूचना मिलने के बाद आज सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जाँच शुरू की।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841