HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जो एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) सेवा शुरू करेगा। यह सेवा 5 सितंबर से एचआरटीसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से शुरू की जाएगी। इस कार्ड से यात्री एचआरटीसी बसों के अलावा दिल्ली और बंगलुरू में मेट्रो के किराये का भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा, रिटेल खरीदारी के लिए भी यह कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
एनसीएमसी कार्ड की विशेषताएं:
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सार्वजनिक परिवहन: एचआरटीसी बसों और दिल्ली-बंगलुरू मेट्रो के किराये का भुगतान।
रिटेल शॉपिंग: विभिन्न रिटेल स्टोर्स पर भुगतान।
आसान भुगतान: टिकट काउंटर पर लगी मशीनों और एचआरटीसी कंडक्टरों के द्वारा हाईटेक टिकटिंग मशीनों पर कार्ड स्वाइप कर किराया भुगतान किया जा सकेगा।
लंबी वैधता: कार्ड में 100 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का टॉपअप किया जा सकेगा।
कतार से मुक्ति: कार्ड धारकों को बसों और मेट्रो में टिकट के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
इस सेवा के शुरू होने से न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को भी सुविधा होगी। यह कार्ड यात्रियों को बेहतर अनुभव और सुविधा प्रदान करेगा, जिससे यात्रा और भुगतान दोनों ही प्रक्रियाएँ अधिक सुगम और सुविधाजनक हो जाएंगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





