HNN/ श्री रेणुकाजी
श्री रेणुका जी-संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में 1 अन्य घायल हुआ है जिसे स्थानीय अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लायक राम निवासी ठकराड़ा और रामलाल बुधवार सुबह दिहाड़ी लगाने के लिए घर से बाइक पर सवार होकर निकले थे।
इसी दौरान जैसे ही वह दनोई के समीप पहुंचे तो उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में बाइक आ गई जिससे दोनों व्यक्ति नीचे गिर पड़े और बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे में लायक राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि रामलाल बुरी तरह से घायल हुआ जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यहां पर चिकित्सकों ने व्यक्ति की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि रामलाल की टांग ही कट गई। रेणुकाजी पुलिस थाने के एसआई माधवराम ने हादसे की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





