HNN / पच्छाद
जिला सिरमौर के पच्छाद के बनी बकौली पंचायत के तहत आते गांव शोडा थड़ में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय व्यक्ति का तलाक हो चुका था, उसका एक छोटा बच्चा भी है । गांव वालों का कहना है कि व्यक्ति काफी दिनों से परेशान चल रहा था। प्रथम दृष्टि से मामला आत्महत्या का लग रहा है। वहीं पुलिस द्वारा मिली जानकारी में शव कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा है। लोगों ने बताया कि जब वह जंगल की ओर जा रहे थे तो उन्होंने व्यक्ति को फंदे पर लटका हुआ देखा।
उधर, थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जंगल में एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका हुआ मिला है जो कि काफी पुराना लग रहा है। उन्होंने बताया कि बॉडी डिकम्पोज हो चुकी थी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।