एक सप्ताह में सिरमौर में सामने आया दूसरा मामला, पोक्सो एक्ट में केस दर्ज
सिरमौर
छात्राओं ने खुद दर्ज करवाई शिकायत, स्कूल और पुलिस को दी जानकारी
पच्छाद उपमंडल के एक सरकारी स्कूल में 6 नाबालिग छात्राओं ने हिंदी विषय पढ़ाने वाले शिक्षक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने शिकायत में बताया कि शिक्षक लंबे समय से उनके साथ अनुचित हरकतें कर रहा था। हिम्मत जुटाकर उन्होंने इसकी जानकारी पहले स्कूल प्रबंधन को दी और फिर थाने जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस पहुंची तो आरोपी शिक्षक भाग निकला, मोबाइल भी बंद
शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत स्कूल पहुंची, लेकिन आरोपी शिक्षक वहां से फरार हो चुका था। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
राजगढ़ के बाद पच्छाद में भी दूसरा गंभीर मामला
यह मामला जिला सिरमौर में एक सप्ताह के भीतर छात्राओं से यौन उत्पीड़न का दूसरा बड़ा मामला है। इससे पहले राजगढ़ में 24 छात्राओं ने गणित के शिक्षक पर ऐसे ही आरोप लगाए थे। उस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था और शिक्षा विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया था।
पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, जांच जारी
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस गंभीर मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





