लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नौहराधार में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू, 20 छात्र ले रहे भाग

PRIYANKA THAKUR | Mar 1, 2022 at 10:43 am

HNN / संगड़ाह

वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार में सोमवार को 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर मे 20 छात्र भाग ले रहे हैं। शिविर का शुभारंभ सेवानिवृत शिक्षा खंड अधिकारी एंव हाटी समिति संगड़ाह के अध्यक्ष रविंद्र चौहान व किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा ने किया। इस मौके पर रविंद्र चौहान ने कहा कि, स्वयंसेवी समाज का सजग प्रहरी होता है।

रमेश वर्मा ने कहा कि, स्वयं जागरूक रहकर समाज में फैली भ्रांतियों को भी दूर करता है। उन्होंने क्षेत्र को नशामुक्त और संस्कार युक्त बनाए जाने के लिए मातृशक्ति से आगे आने का आह्वान किया। कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान द्वारा शिविर में स्वयंसेवकों को एनएसएस के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम अधिकारी दिलावर सिंह व भारती ठाकुर ने शिविर के उद्देश्य व सात दिनों की कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी दी। इन्होंने कहा कि, इस दौरान एनएसएस स्वयं सेवी गांव के रास्तों, जलस्रोतों व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान भी चलाएंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841