नव नियुक्त अध्यक्ष ने कहा छात्र हित होंगे प्राथमिकता
हिमाचल नाऊ न्यूज़ संगड़ाह
प्राथमिक शिक्षक संघ, संगड़ाह इकाई ने रविवार को हुए त्रैवार्षिक चुनावों में सर्वसम्मति से कमल शर्मा को अपना नया अध्यक्ष चुना।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस चुनाव के साथ ही नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें ब्रह्म दत्त शर्मा को उपाध्यक्ष, यशपाल ठाकुर को महासचिव, नारायण सिंह को कोषाध्यक्ष, सुरेश शर्मा को वरिष्ठ सलाहकार, और आशा शर्मा को महालेखाकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नव-निर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक में छात्र और शिक्षकों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। इस दौरान क्षेत्र की पाठशालाओं में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए उच्च अधिकारियों और सरकार को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपने का भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
नई कार्यकारिणी का मुख्य जोर क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और शिक्षकों व छात्रों की समस्याओं का समाधान करने पर रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group