लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांग्रेस पर BJP का आरोप: “अपने ही कार्यकर्ताओं को ‘भाजपाई’ बताकर कर रहे शामिल

Shailesh Saini | 8 जुलाई 2025 at 3:34 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रेणुका में राजनीतिक सरगर्मी तेज, प्रताप रावत ने विनय कुमार पर साधा निशाना

हिमाचल नाऊ न्यूज़ संगड़ाह

हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि वे अपने ही कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का बताकर कांग्रेस में शामिल कर रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भाजपा रेणुका के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने आज मीडिया को जारी एक बयान में यह दावा किया।रावत ने विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वे अपनी असफलताओं को छिपाने और रेणुका की जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की रणनीति अपना रहे हैं।

उन्होंने सवाल उठाया, “रेणुका की जनता आपसे जानना चाहती है कि आपने रेणुका विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए ऐसे कौन से बड़े विकास के काम किए हैं जिससे प्रभावित होकर लोग भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकें?”रावत ने गवाही पंचायत के उन पांच परिवारों के कांग्रेस में शामिल होने पर भी सवाल उठाए, जिन्हें विनय कुमार के निजी आवास खेगुआ में शामिल किया गया।

उन्होंने पूछा, “इन परिवारों पर ऐसी कौन सी विपत्ति आन पड़ी जो उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए आपके निजी आवास खेगुआ आना पड़ा?” रावत ने बताया कि ये पांच परिवार पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस पार्टी की नेता सुभद्रा अत्री के परिवार से संबंधित हैं, जिनमें पंचायत उप प्रधान लखबीर सिंह अत्री, जोगिंदर अत्री, पवन अत्री, सुखदेव अत्री, और सुशील अत्री शामिल हैं।

प्रताप रावत ने अपने बयान में जोर देकर कहा कि भाजपा रेणुका में लगातार मजबूत हो रही है और 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कांग्रेस की “10 बड़ी झूठी गारंटियों” को गले की फांस बताया, जिसके कारण विनय कुमार को अपनी हार का डर सता रहा है। इसी डर के कारण वे अपने ही लोगों को भाजपा का बताकर कांग्रेस में शामिल कर रहे हैं, ऐसा रावत ने आरोप लगाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]