लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नौहराधार में 45 लाख से बने पंचायत भवन का हुआ लोकार्पण

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 27 सितंबर 2025 at 5:19 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने रेणुकाजी क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र और पंचायत भवन का उद्घाटन किया, जनता ने किया पारंपरिक स्वागत।

नाहन

विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया लोकार्पण
रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड संगडाह के नोहराधार में लगभग 45 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन का लोकार्पण विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों से उनका स्वागत किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पंचायती राज संस्थाओं पर जोर
जनसभा को संबोधित करते हुए विनय कुमार ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। प्रदेश सरकार इन संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर कार्यरत है।

सिंचाई और पेयजल योजनाएं स्वीकृत
उन्होंने बताया कि रेणुकाजी क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में नाबार्ड द्वारा 18 करोड़ रुपये की लागत से 13 सिंचाई जल इकाइयां स्वीकृत करवाई गई हैं। साथ ही भराड़ी पेयजल योजना में सुधार के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत की गई है।

शिक्षा और सड़क सुधार पर फोकस
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोहराधार को सीबीएसई बोर्ड में शामिल किया गया है। साथ ही लोक निर्माण विभाग को चूड़धार सड़क और बांदल-लाणा चेता सड़क की शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए।

लोगों की समस्याओं का समाधान
विनय कुमार ने मौके पर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश का निपटारा तत्काल किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता तपेंद्र चौहान और यशपाल ने भी अपने विचार साझा किए।

स्थानीय सम्मान और उपस्थिति
स्थानीय पंचायत प्रधान राजेंद्र ठाकुर ने उपाध्यक्ष को शाल, टोपी और सिरमौरी परिधान लोइया भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसडीएम संगडाह सुनील कायथ, डीएसपी मुकेश डडवाल, बीडीओ नेहा नेगी, जिला परिषद सदस्य पृथ्वीराज चौहान, बीडीसी चेयरमैन तेजेंद्र कमल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]