HNN / चंबा
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के संचालन के लिए जिला स्तर पर तैनात किए गए सभी नोडल अधिकारी सात सितंबर तक अपने दायित्व से संबंधित कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित बनाएं। उपायुक्त ने कहा कि चूंकि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित प्रत्येक कार्य के लिए समय सीमा निश्चित है, इसके साथ प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटियों की कोई संभावना भी नहीं है।
ऐसे में जिला स्तर पर तैनात सभी नोडल अधिकारी समयबद्ध तौर पर निर्धारित किए दायित्वों का पालन सुनिश्चित बनाएं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन ने सभी नोडल अधिकारियों से निर्धारित किए गए दायित्वों के अनुसार सात सितंबर तक कार्य योजना बनाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि प्रक्रिया के बेहतर कार्यान्वयन के लिए नोडल अधिकारी अपने विभाग के कर्मचारियों की सेवाएं भी ले सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने मानव संसाधन प्रबंधन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी को निर्धारित सीमा के भीतर चुनाव प्रक्रिया के लिए नियुक्त होने वाले कर्मचारियों की सूची को अंतिम रूप देने को कहा। ईवीएम प्रबंधन को लेकर संबंधित नोडल अधिकारी को व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





