HNN / नाहन
जिला मुख्यालय नाहन में संत शिरोमणि रविदास जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर संत श्री गुरु रविदास सभा द्वारा कच्चा टैंक स्थित गुरु रविदास मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर अध्यक्ष बाबूराम और उपाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने अजय सोलंकी का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी ने सबसे पहले नाहन वासियों को संत शिरोमणि रविदास जयंती की बधाई दी।

इसके बाद विधायक ने संत श्री गुरु रविदास सभा के सदस्यों के साथ ध्वजारोहण कर समाज के सभी वर्गों को एकजुट रहने का संदेश दिया। विधायक अजय सोलंकी ने इस अवसर पर कहा कि संत रविदास द्वारा दिखाए गए आपसी भाईचारा, सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों का निर्वहन और ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति के मार्ग पर हमें निरंतर आगे बढ़ना चाहिए। इसी में देश और समाज का कल्याण निहित है। उन्होंने कहा कि उनके आदर्श आज के समाज को एक नई दिशा और दशा देते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सोलंकी ने सभी से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान भी किया। इस मौके पर यहाँ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले शनिवार को नाहन शहर में ढोल नगाड़ों के साथ संत रविदास जी की शोभा यात्रा निकाली गई थी, जिसमे नाहन के विधायक अजय सोलंकी के साथ-साथ सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था।
इसके साथ-साथ नाहन की गुरु रविदास कल्याण सभा द्वारा भी आज संत रविदास जयंती पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर अजय सोलंकी के साथ पूर्व पार्षद हरप्रीत कौर, पूर्व पार्षद कपिल गर्ग, पार्षद राकेश गर्ग, श्यामलाल सोडा, अमन, सुरेंद्र, नरेंद्र तोमर सहित संत श्री गुरु रविदास सभा के उपाध्यक्ष चमन लाल, विद्या सागर, संदीप, ओमप्रकाश, महेंद्र कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group