नाहन विधानसभा क्षेत्र में NH-07 की बदहाल स्थिति को लेकर भाजपा ने मोगीनंद में सांकेतिक प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सड़कें अब भाग्य रेखाएं नहीं, गड्ढों का नर्क बन चुकी हैं।
नाहन।
सड़कों की दुर्दशा पर भड़की भाजपा, मोगीनंद में किया विरोध प्रदर्शन
नाहन विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-07 और ग्रामीण सड़कों की खस्ता हालत के विरोध में भाजपा ने औद्योगिक क्षेत्र मोगीनंद में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में स्थानीय जनता और पंचायत प्रतिनिधियों ने सड़कों की बदहाली पर गहरा आक्रोश जताया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सरकार पर बरसे डॉ. राजीव बिंदल, कहा– जनता की तकलीफों से बेखबर हैं नेता
डा. बिंदल ने कहा कि सड़कों को पहाड़ों की भाग्य रेखाएं कहा जाता है, मगर मौजूदा सरकार ने इन भाग्य रेखाओं को गड्ढों में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि NH-07 समेत अधिकांश सड़कों की हालत जर्जर है, जहां हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है, पर सरकार और विधायक खामोश हैं।
15 दिन में सड़कें नहीं सुधरीं तो आंदोलन की चेतावनी
बिंदल ने कहा कि सरकार पिछले एक साल से केवल मिट्टी डालकर लीपापोती कर रही है। बरसात में यह कीचड़ बन जाती है और अब सूखकर धूल बनकर उड़ रही है। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि 15 दिनों में सड़कें ठीक नहीं हुईं, तो जनता उग्र आंदोलन शुरू करेगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, प्रदेश एससी मोर्चा अध्यक्ष मनीष चौहान, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





