पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने शूटिंग स्पर्धा के विजेता और उप-विजेताओं को किया पुरस्कृत
HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय राइफल और पिस्टल शूटिंग स्पर्धा के दौरान हुई युवा वर्ग की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में अपूर्व नाग ने 548 का स्कोर करते हुए पहले स्थान पर जीत दर्ज की। जबकि सार्थक ने दूसरा व प्रांशुल राणा ने तीसरा स्थान पाया।
हिमाचल प्रदेश राइफल संघ और पुलिस की छठी बटालियन कोलर के संयुक्त तत्वावधान में हुई इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक रमण कुमार मीणा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
जबकि छठी बटालियन कोलर के डीएसपी विक्रम सिंह, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित विजय कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने शूटिंग स्पर्धा के विजेता और उप-विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इनमें युवा वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सूर्यांश शर्मा ने पहला, तेजस नंदा ने दूसरा व पियूष ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर पुरूष वर्ग में अपूर्व नाग ने पहला, सार्थक ने दूसरा व प्रांजय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
युवा वर्ग की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में आंचल राणा, अपर्णा चंदेल व जिया ठाकुर, पुरूष वर्ग की 10 मीटर स्पर्धा में देवांश चौहान, गोपाल व अपूर्व नाग ने क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर जीत दर्ज की।
महिला वर्ग की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में दीपिका, कामिनी व आंचल राणा, पुरूष एकल वर्ग की 10 मीटर राइफल में अभय प्रताप सिंह, गौरव जमवाल व विनायक, पुरूष वर्ग की .177 ओपन साइट 10 मीटर एयर राइफल में तन्मय बंसल, विवान व शांतनु गोयल ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
महिला एकल वर्ग की 10 मीटर राइफल में नव्या सिंह, दिव्यांशी व सैफाली शर्मा, एकल पुरूष वर्ग की ट्रेप स्पर्धा में अजय वीर सिंह, अरमान भुल्लर व जगमीत सिंह गिल, कनिष्ठ पुरूष वर्ग की डबल ट्रेप शूटिंग स्पर्धा में जयमल सिंह व अर्श चौहान, एकल महिला वर्ग की डबल ट्रेप शूटिंग स्पर्धा में प्रियंका चौहान, एमक्यूएस वर्ग की ट्रेप शूटिंग स्पर्धा में अरमान भुल्लर व अभिमन्यु चौहान, कनिष्ठ एकल पुरूष वर्ग की ट्रेप स्पर्धा में जयवीर चौहान, जयमल सिंह व रितेश सैनी ने क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर बाजी मारी।
इसी प्रकार कनिष्ठ महिला वर्ग की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में अनन्या ठाकुर, एकल मास्टर पुरूष वर्ग की ट्रेप स्पर्धा में मुकेश, मनिंदर सिंह व अरविंद कुमार, सुपर मास्टर पुरूष वर्ग की ट्रेप स्पर्धा में ईश्वर रोहाल, .177 ओपन साइट 10 मीटर एयर राइफल में तन्मय बंसल, शांतनु व सुशांत, महिला वर्ग की .177 ओपन साइट 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में मोक्षी पांचाल, लक्षिता व उपाध्याय, एकल पुरूष वर्ग की 10 मीटर राइफल में अभय प्रताप, गौरव जमवाल व विनायक, महिला वर्ग की .177 ओपन साइट 10 मीटर एयर राइफल में लक्षिता व उपाध्याय, एकल महिला वर्ग की 10 मीटर राइफल में नव्या, दिव्यांशी व कशिश, कनिष्ठ वर्ग की .177 ओपन साइट 10 मीटर एयर राइफल में तन्मय, शांतानु व गुरनाम सिंह, वरिष्ठ माास्टर पुरूष वर्ग की ट्रेप स्पर्धा में अजय शर्मा व रघुवबीर सिंह ने क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर जीत दर्ज की।
पुरूष एकल वर्ग की ट्रेप शूटिंग स्पर्धा में अरिकेश जंग ने पहला, अरमान ने दूसरा व पंकज सुमन ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता के सभी मैच चंबा मैदान व जुड्डा का जोहड़ स्थित शूटिंग रेंज में खेले गए। प्रदेश भर से इसमें 700 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रदेश राइफल संघ के महासचिव ईश्वर रोहाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरत ठाकुर, राजीव सूद और उपाध्यक्ष विभूति सिंह, नितिन चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कोच राजश परमार, इंस्पेक्टर सुरेश आदि मौजूद रहे।