लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब में खैर तस्करी पर वन विभाग का शिकंजा, हरियाणा से घुसे माफिया का भंडाफोड़

Shailesh Saini | 27 जनवरी 2026 at 1:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रात के अंधेरे में 12 हरे खैर काटे, तड़के कार्रवाई में एक आरोपी गिरफ्तार, चार फरार

कालाअंब

औद्योगिक क्षेत्र काला अंब के सकेती इलाके में खैर के जंगलों को निशाना बनाकर सक्रिय वन माफिया के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हरियाणा से घुसपैठ कर रात के समय अवैध कटान में जुटे माफिया पर तड़के शिकंजा कसते हुए विभाग की टीम ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

वन विभाग को माफिया की गतिविधियों को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर विभाग ने रणनीति बनाते हुए सुबह करीब चार बजे सकेती गांव के समीप नाकेबंदी की।

इसी दौरान एक आरोपी को दबोच लिया गया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान पल्होड़ी गांव निवासी आबिद के रूप में हुई है। आरोप है कि इस गिरोह ने जंगल क्षेत्र में 12 हरे खैर के पेड़ों को काट डाला।

इन पेड़ों की कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क में कुल छह लोग शामिल थे, जिनमें चार हरियाणा और दो हिमाचल प्रदेश के बताए जा रहे हैं।

गिरोह का सरगना भी पल्होड़ी गांव का बताया गया है, जबकि टेंपो चालक हरियाणा के नगली गांव का निवासी है।जानकारी के अनुसार, जहां खैर के पेड़ों की कटाई की गई, वह निजी भूमि है, जिसकी किस्म जंगल झाड़ी दर्ज है।

इसी भूमि पर पहले भी अवैध कटान हो चुका है, जिसकी शिकायत भूमि मालिक द्वारा पुलिस को दी गई थी। भूमि मालिक के मौके पर न रहने का फायदा उठाकर माफिया लगातार रात के अंधेरे में बेशकीमती खैर की लकड़ी की तस्करी कर रहे थे।

इस कार्रवाई में बीओ इंतजार अली, बीओ राजेश, नाहन रेंज के फॉरेस्ट गार्ड गौरव मोहन, त्रिलोकपुर रेंज के फॉरेस्ट गार्ड नायब सिंह, सुनील कुमार, बलजीत, केवल कृष्ण और वन मित्र शामिल रहे।

मौके पर डीएफओ (प्रोबेशनल) भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया।डीएफओ नाहन अवनी भूषण राय ने कहा कि मामले में नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। वन माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और पुलिस को भी मामले से अवगत करा दिया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]