HNN/ नाहन
हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने नर्सिंग स्कूल नाहन की तीन छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा में परचम लहराया है। तीनों छात्राओं ने प्रदेश भर में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया है।
बता दें कि वर्ष 2020 से 2021 के सत्र की वार्षिक परीक्षाओं में हिमाचल प्रदेश के 52 नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज में से डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के नर्सिंग स्कूल ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इनमें रुपिंदर कौर ने प्रथम, कायनात खान ने दूसरा जबकि बबीता ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जानकारी देते हुए नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रतिभा शर्मा ने बताया कि नर्सिंग स्कूल नाहन में टीचिंग स्टाफ की कमी है।
बावजूद इसके वर्तमान में कार्यरत सभी अनुभवी शिक्षकों के भरपूर प्रयास और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि संस्थान की छात्राओं ने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने तीनों छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group