HNN/ नाहन
नाहन शहर को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने को लेकर भाजपा सरकार सुरंग और बाईपास दिलाने में एक कदम आगे बढ़ चुकी है। नाहन शहर से गुजरने वाले एनएच-907 ए की सीधी कनेक्टिविटी सुरग के बाद एनएच-72 के साथ हो जाएगी। इस कनेक्टिविटी के लिए डेढ़ किलोमीटर सुरंग टेक्निकल डीपीआर के लिए 17.630 करोड रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं। यहां आपको यह भी बता दें कि जिस कंपनी को डीपीआर बनाने के लिए कहा गया है वह राष्ट्रीय स्तर की कंपनी है।
कहा जा सकता है कि इस डीपीआर के बाद सुरंग के निर्माण की प्रथम अड़चन लगभग दूर हो जाएगी। इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि सुरंग की फिजिबिलिटी एस्टीमेट की राशि स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि सड़कों के सुधार की दिशा की ओर बनोग-बिरोजा फैक्ट्री से जाबल का बाग बाईपास का अल्टरनेट साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क में 300 मीटर हिस्सा आर्मी का आता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि सरकार और उनके प्रयास इस 300 मीटर हिस्से को लेकर लगातार जारी है। जल्द ही इस समस्या का समाधान भी हो जाएगा। वही विधायक के द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान यह भी बताया गया कि सैनवाला-वर्मा पापड़ी रोड, नाहन-दोसड़का जंक्शन, कोलर-हरिपुर के तिराहे पर इसके साथ-साथ पांवटा साहिब रोड पर माजरा के तिराहे पर चौराहों का निर्माण किया जाएगा।
बड़ी बात तो यह है कि यह मात्र घोषणा नहीं बल्कि इसके लिए 6.93 करोड रुपए स्वीकृत होकर काम शुरू करने के लिए टेंडर भी किए जा चुके हैं। विधायक ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के सुधार का कार्य लगातार जारी है एनएच-07 धौला कुआं और कोलर में फुटपाथ का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। वही उन्होंने बताया कि सड़क पर सुरक्षा को लेकर कुछ ऐसे ब्लैक स्पॉट थे जिन पर लगातार दुर्घटनाओं का क्रम जारी था।
उन्होंने कहा कि नाहन से शिमला की ओर एनएच-907 ए पर पांच बड़े कल्वर्ट लगाने के साथ-साथ सड़क के किनारे की नालियों को भी पक्का कर सड़क को चौड़ा किया गया है। मेंटेंनिंग और टायरिग के लिए करीब 2.38 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं। यही नहीं जो रोलिंग क्रैश बैरियर ट्रायल के तौर पर नाहन और ऊना जिला में लगाए जा रहे हैं उसमें 4.15 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
काबिले गौर हो कि यह रोलिंग क्रैश बैरियर प्रदेश में पहली बार नाहन से कार्मेल स्कूल की ओर सड़क सुरक्षा को लेकर लगाए जा रहे हैं। विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश की जयराम सरकार के सहयोग से अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस विधानसभा क्षेत्र में जहां पुलों का कीर्तिमान स्थापित हुआ है वही हर गांव हर शहर तक पक्की सड़क और सुरक्षा को लेकर भी निरंतर कार्य जारी है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में रही कांग्रेस सरकार के दौरान नाहन विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से उपेक्षित था मगर भाजपा सरकार के प्रयासों से आज नाहन विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के लिए रोल मॉडल साबित हो रहा है। अब यदि बात की जाए नाहन से पांवटा साहिब की ओर मारकंडे नदी की तो यहां पर जल्द ही पुराने पुल से कुछ दूरी पर एक अल्टरनेट पुल का निर्माण भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस पुल के निर्माण को लेकर 31.63 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। पुल के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
बरहाल नाहन विधानसभा क्षेत्र की सबसे ज्वलंत और गंभीर समस्या बाईपास को लेकर थी। विधायक के द्वारा ना केवल बाईपास बल्कि बाईपास के साथ-साथ सुरंग के निर्माण को भी तेज गति दिए जाने को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। कहा जा सकता है आने वाले 2 वर्षों के भीतर सुरग निर्माण का कार्य शुरू हो सकता है। तो वही धार क्यारी बाईपास की लंबे समय से चल रही समस्या से भी क्षेत्र को निजात मिलेगी। इस पत्रकार वार्ता में जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group