डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के एनएसएस स्वयंसेवकों ने अग्निवीर चयन के माध्यम से कॉलेज और जिले का नाम रोशन किया है। चयनित युवाओं ने इस सफलता का श्रेय एनएसएस से मिले अनुशासन और नेतृत्व को दिया।
सिरमौर/नाहन
एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़ाया कॉलेज और जिले का गौरव
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के लिए यह गौरव का विषय है कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के छह स्वयंसेवकों का भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयन हुआ है। इस उपलब्धि से न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
इन युवाओं का हुआ चयन
भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयनित युवाओं में पवन (गांव सोनल), हर्ष (नोहराधार), सुमित (दाहुन पन्याली), विशाल राणा (गांव मिल्लाह), गौरव (गांव गटाधार) तथा संदीप (गांव कांटी मशवा) शामिल हैं।
एनएसएस से मिला अनुशासन और नेतृत्व
चयन के बाद सभी स्वयंसेवक महाविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी सफलता की खुशी प्रधानाचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला, एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक और कार्यक्रम अधिकारी ट्विंकल के साथ साझा की। चयनित युवाओं ने बताया कि एनएसएस गतिविधियों के माध्यम से मिले अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना ने उन्हें इस कठिन लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयार किया।
मार्गदर्शन को बताया सफलता की कुंजी
एनएसएस हेड बॉय हर्ष ने विशेष रूप से जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और निरंतर मेंटरिंग से ही आत्मविश्वास और सही दिशा मिली। उन्होंने कहा कि एनएसएस ने उन्हें देश सेवा के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाया।
अन्य छात्रों के लिए बने प्रेरणा स्रोत
प्रधानाचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने सभी चयनित अग्निवीरों को बधाई देते हुए कहा कि इन युवाओं की सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी देश सेवा के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर एनएसएस सलाहकार डॉ. विवेक नेगी, डॉ. पंकज चांडक और कार्यक्रम अधिकारी ट्विंकल ने चयनित स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






